News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Varanasi : पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 8:30 बजे बरेका गेस्ट हाउस से निकले और वीआइपी मार्ग डीरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, लहुराबीर होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह क्रूज से नमो घाट के लिए रवाना हुए। वाराणसी के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए मोदी नमो घाट पर सड़क मार्ग से वापस चौकाघाट-लहुराबीर होते हुए काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया।

इसके बाद वापस मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकव दाखिल किया। नामांकन के बाद वह वापस चौकाघाट-तेलियाबाग होते हुए सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन को संबोधित करने पहुंचे।

PM Modi Nomination Live Update in Hindi:

14 May 202412:26:32 PM

नामांकन के बाद साथी दलों के नेताओं संग पीएम मुलाकात कर रहे

नामांकन के बाद साथी दलों के नेताओं संग पीएम मुलाकात कर रहे। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे जहां काशी के प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे।

14 May 202412:26:07 PM

पिछले चुनावों में बड़े अंतरों से दर्ज की थी जीत

मोदी 2014 के पहले चुनाव में 3.71 लाख वोट के अंतर से जीते थे। वर्ष 2019 में दूसरी जीत 4.79 लाख के अंतर से थी।

14 May 202412:04:51 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन

14 May 202411:55:22 AM

पीएम के प्रस्तावकों में शामिल हैं ये दिग्गज

मोदी के प्रस्तावकों में अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने के साथ ही अनुष्ठान के आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत जनसंघ काल के कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, शभाजपा के पुराने कार्यकर्ता लालचंद कुशवाहा और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री संजय सोनकर शामिल हैं।

14 May 202411:52:11 AM

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।

यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं।

14 May 202411:45:39 AM

पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।

पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।

14 May 202411:30:56 AM

पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…”

14 May 202411:10:51 AM

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई

PM Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…”

14 May 202411:03:50 AM

डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।

14 May 202411:01:32 AM

ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है: चिराग पासवान

PM Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर LJP(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके तमाम सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां एकत्रित हुए हैं यही अभाव विपक्ष में देखने को मिलता है।

14 May 202410:59:57 AM

पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज उनका नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है।”

14 May 202410:59:11 AM

जयंत चौधरी बोले- हम सब नरेंद्र मोदी के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, “आज हम सब उनके(पीएम मोदी) नामांकन में शामिल होंगे, हम उनके साथ हैं। सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता आज यहां पर मौजूद हैं।

14 May 202410:49:11 AM

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को लेकर कही भावुक बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “…मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं… वे लंबी आयु तक स्वस्थ रहकर देश की सेवा करते रहें, मैं ऐसी कामना करता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज तक के जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है…”

14 May 202410:39:21 AM

वाराणसी में सुरक्षा के जबदरस्त इंतजाम

वाराणसी,उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।

14 May 202410:30:26 AM

‘आज ऐतिहासिक दिन’, पीएम मोदी के नामांकन को लेकर बोले चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है। PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है…”

4 May 202410:19:23 AM

PM Modi Nomination: इस सर्वार्थ योग में दाखिल होगा पीएम मोदी का नामांकन

वाराणसी। गंगा की उत्पत्ति तिथि होने से वैशाख शुक्ल सप्तमी तो वैसे भी बेहद पुण्यकारी मानी जाती है। इस बार नक्षत्रराज पुष्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग का संयोग भी बन रहा है। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार दोनों ही योग कार्य सिद्धि के लिए विशेष शुभ माने जाते हैं।

काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री प्रो. विनय पांडेय के अनुसार काशी में दशाश्वमेध घाट पर गंगासप्तमी के दिन किया गया स्नान‑पूजन मनोवांछित सिद्धि प्रदान कराने वाला होता है। गंगा का दर्शन, स्पर्श, स्मरण और गंगागंगेति नाम का उच्चारण मात्र से भी समान फल प्राप्त होता है।

14 May 202410:02:43 AM

काल भैरव मंदिर पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर जाने वाले हैं।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024

14 May 20249:53:46 AM

दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने की गंगा आरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

14 May 20249:35:30 AM

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम पहुंचे वाराणसी

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सहित NDA नेता गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए वाराणसी के एक होटल में पहुंचे।

14 May 20249:17:34 AM

काशी में दिग्गज नेताओं का जुटान

Narendra Modi Nomination: भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के माध्यम से पूरे देश और विशेष रूप से विपक्ष को बड़ा संदेश देना चाहती है। इसी कारण पहले रोड-शो में लघु भारत और लाखों की भीड़ की झलक दिखाई। अब नामांकन दाखिले के समय पूरे देश के एनडीए के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्रियों से काशी में जुटाकर देश को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।

14 May 20249:09:14 AM

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करने वाले आचार्य होंगे पीएम के प्रस्तावक

PM Modi Varanasi Nomination Live: इस बार नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री, द्रविड़ दिव्यांग नेशनल शूटर सुमेधा पाठक के साथ पद्म अलंकृतों को शामिल किया गया है।

14 May 20248:49:50 AM

गंगा सप्तमी पर पुष्य नक्षत्र सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग में करेंगे पर्चा दाखिल

PM Modi Varanasi Nomination: जागरण संवाददाता, वाराणसी। सनातन की पताका लहरा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए काशी से तीसरी बार नामांकन में संपूर्ण शास्त्रीय विधान का ध्यान रखेंगे। पर्चा दाखिला के लिए चुनी गई तिथि वैशाख शुक्ल सप्तमी है। धर्मशास्त्रीय मान्यता है कि इस तिथि में ही मां गंगा की स्वर्ग में उत्पत्ति हुई और उन्होंने भगवान शिव की जटाओं में स्थान पाया। पर्व विशेष पर गंगा स्नान‑पूजन का विशेष महत्व है। पर्व मान के अनुसार मोदी नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे।

14 May 20248:46:24 AM

सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके तहत डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।