Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Varanasi: वाराणसी में गर्मी का कहर जारी, तपिश ने ले ली 18 की जान, 100 से अधिक भर्ती


वाराणसी। आसमान का दामन भले बादलों ने पकड़े रखा लेकिन तपिश के जोर के चलते 18 लोगों का जिंदगी ने हाथ छोड़ दिया। मंगलवार को दिन में आसमान में मामूली बादल के कारण तापमान में गिरावट के बाद भी तपिश व उमस से खास राहत न रही।

इसकी चपेट में आए लोगों की भीड़ से अस्पतालों की ओपीडी में कतार रही तो इमरजेंसी वार्ड तक फुल हो गए। सिर्फ मंडलीय व दीनदयाल अस्पताल में 100 से अधिक लोग भर्ती किए गए और स्ट्रेचर पर उपचार करने की नौबत आई।

वहीं 18 लोगों से सांसों की डोर टूट गई। हालांकि डाक्टरों ने उनकी मौत के अलग-अलग कारण बताए हैं। उनका कहना है कि शारीरिक रूप से कमजोर व बीमार लोगों पर गर्मी का प्रभाव अधिक होता है। लू से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम से ही हो सकती है।

मंडलीय अस्पताल में 50 मरीजों को हालत गंभीर होने पर भर्ती किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों से लाए गए 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें मंडुवाडीह निवासी 40 वर्षीय कमलेश बनारस स्टेशन के पास से बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

विश्वनाथ मंदिर चौक के पास अचेत पड़े 50 वर्षीय व्यक्ति व सिटी स्टेशन पेट्रोल पंप के पास पड़े मिले सिंगरौली निवासी 35 वर्षीय दिव्यविजय सिंह को अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मौत की पुष्टि की। मीरजापुर के 60 वर्षीय गौरप्पा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा दशाश्वमेध, बनारस स्टेशन, कोदई चौकी समेत विभिन्न स्थानों से सात लोग मृत हाल में अस्पताल लाए गए।

पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल अस्पताल ट्रामा सेंटर में 116 मरीज लाए गए। इनमें से पांच की मौत हो गई। इनमें अख्तियार-गाजीपुर की प्रभावती देवी, टकटकपुर के शंकरलाल, दीनापुर-सारनाथ की हेमावती, बीकापुर पियरी-चौबेपुर की गीता देवी, पेवथा जहानागंज-आजमगढ़ के बृजेश वर्मा व नवलपुर चौराहा बसही के विश्राम पाल शामिल थे। शाम तक 29 मरीजों को वार्ड में भर्ती किया गया।