Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

Varanasi : 85 फीसद सीट के वोटों की गिनती पूर्ण, जिला पंचायत सदस्य के 40 सीट का परिणाम घोषित नहीं


ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर दूसरे दिन सोमवार को भी मतगणना जारी है। अब तक 1938 यानी कुल 85 फीसद सीट के लिए पड़े वोट की गिनती पूरी की जा चुकी है। दोपहर तक मतगणना पूर्ण होने की उम्मीद है।

वाराणसी, । त्रिस्तरीय पंचायत में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर दूसरे दिन सोमवार को भी मतगणना जारी है। अब तक 1938 यानी कुल 85 फीसद सीट के लिए पड़े वोट की गिनती पूरी की जा चुकी है। दोपहर तक मतगणना पूर्ण होने की उम्मीद है। हालांकि जिला पंचायत सदस्य के एक भी सीट का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। जिले के आठों ब्लाक में से कई आरओ का कहना है कि अंतिम में उसकी गिनती होगी। वहीं कुछ का कहना है कि गिनती पूरी है सिर्फ परिणाम जारी किए जाने हैं। लेकिन ब्लाक से नहीं जिला मुख्यालय से  घोषित किया जाएगा। वोटो की गिनती की सबसे धीमी रफ्तार व्लाक चिरईगांव में है। अब तक सिर्फ 76.31 फीसद सीट के परिमाण घोषित हुए हैं। सबसे तेजी से गिनती चोलापुर ब्लाक में हुई है। इस ब्लाक में सिर्फ 6 फीसद सीट पर वोटों की गिनती होनी शेष है।

फीसद में अब तक के परिणाम

सेवापुरी–86.20

बड़ागांव–77.50

पिंडरा—91.34

हरहुआ–93.33

चोलापुर—94.38

चिरईगांव–76.31

आराजीलाइन–82.90

काशी विद्यापीठ–71.21