Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Vistara दे रही ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑफर, यात्रा कैंसिल करने पर भी मिलेगा लाभ


नई दिल्ली, । विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने अपने यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा बीमा मुहैया कराने के लिए आलियांज पार्टनर्स (Allianz Partners) के साथ करार किया है। एयरलाइन की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। एयरलाइन के बयान में कहा गया, 16 फरवरी से प्रभावी, विस्तारा के ग्राहकों के पास अपनी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग के दौरान यात्रा बीमा का लाभ उठाने का विकल्प है। यह विकल्प मौजूदा समय में भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है और वर्ष के दौरान दूसरे चरण में सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोप सहित अन्य वैश्विक बाजारों में इसका विस्तार किया जाएगा।

वैकल्पिक यात्रा बीमा कवरेज विभिन्न मामलों में सुरक्षा देगा, मसलन यात्रा रद करना और रुकावट, महत्वपूर्ण यात्रा विलंब, छूटे हुए कनेक्शन, विदेश में चिकित्सा आपात स्थिति। बीमित ग्राहकों को कोविड से संबंधित बीमारियों, अनिवार्य व्यक्तिगत संगरोध और संदिग्ध बीमारी के कारण बोर्डिंग से इनकार करने सहित चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए कवर किया जाएगा। अतिरिक्त सुविधा के लिए एलियांज पार्टनर्स ग्राहकों के लिए 24/7 यात्रा हेल्पलाइन देगा।

जनवरी में 64.08 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की

भारतीय विमानन नियामक ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी में लगभग 64.08 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जो दिसंबर में यात्रा करने वाले 1.12 करोड़ लोगों की तुलना में 43 प्रतिशत कम है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने मासिक बयान में कहा कि यात्री भार कारक (लोड फैक्टर), दिसंबर की तुलना में जनवरी में सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए घट गया। भार कारक से विमान में यात्रियों की संख्या का पता चलता है। बयान के मुताबिक जनवरी 2022 में स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया के भार कारक क्रमश: 73.4 प्रतिशत, 66.6 प्रतिशत, 61.6 प्रतिशत, 66.7 प्रतिशत, 60.6 प्रतिशत और 60.5 प्रतिशत थे