Post Views:
639
नई दिल्ली, । अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) इस समय काफी कम शुरुआती दाम में एयर टिकट ऑफर कर रही है। हाल ही में विस्तारा की ओर से अपनी समरटाइम सेल की जानकारी दी गई है, जिसमें कंपनी द्वारा एयर टिकट की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी कि समरटाइम सेल इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनस, तीनों क्लास के लिए है।