Vivo के Brand Ambassador बने विराट कोहली
खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान (Captain) और आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) Vivo का प्रचार (Advertisement) करते नजर आएंगे। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया है। बता दें की Vivo ही IPL के 14वें सीजन का स्पॉन्सर (Sponsore of IPL 14) है। वहीं Vivo के मुताबिक अब विराट कोहली (Virat Kohli) वीवो (Vivo) के अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च (Upcoming product launch) को प्रोमोट करते हुए दिखेंगे। साथ ही वह Vivo के प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन भी करेंगे। दरअसल, पिछले साल बायकॉट चाइना सेंटिमेंट को लेकर BCCI और Vivo ने मिल कर तय किया था कि IPL 2020 का स्पॉन्सरशिप (Sponsorships) होल्ड कर दी जाए। यानी पिछले साल के IPL का स्पॉन्सर वीवो नहीं था। लेकिन अब वीवो को IPL की स्पॉन्सर्शिप वापस मिल चुकी है और एक साल के लिए इसे बढ़ाया भी गया है।
इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वीवो के ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाए जाने पर कहा, ‘मैं वास्तव में इस एसोसिएशन का इंतजार कर रहा हूं। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं खेल में निरंतरता और प्रतिबद्धता के महत्व को समझता हूं।’ विराट कोहली ने कहा कि Vivo एक ब्रांड के रूप में, खुद को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया है, जिस तरह से वीवो ने टेक्नोलॉजी के जरिए अपने कस्टमर्स के जीवन में खुशी लाई है, और मोबाइल फोटोग्राफी में काफी काम किया है। ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना जो दर्शकों को समझता है, काफी रोमांचक है।’
वहीं, Vivo भारत के ब्रांड स्ट्रैटिजी हेड निपुन मार्या ने कहा, ‘विराट कोहली ब्रांड में शामिल हुए हैं और हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं। विराट कोहली के साथ कोलैबोरेट करना हमारे यंग कंज्यूमर्स के साथ कनेक्ट करने का बेहतरीन तरीका है। इसके साथ ही आमिर खान और सारा अली खान के साथ हम अपनी ब्रांड रीच बढ़ाना चाहते हैं, हमें भरोसा है कि स्पोर्ट्स फिगर के साथ मिल कर हमें और भी वाइडर ऑडिएंस मिलेगी। Vivo के मुताबिक कंपनी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सभी वीवो स्मार्टफोन सीरीज को ग्रेटर नोएडा बना रही है जहां 10 हजार इंप्लॉइज हैं। कंपनी भारत में लगभग हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।