News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

WB: चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों ने जगलदबाजार में रोड जाम किया


  • पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों ने आज जगलदबाजार में घोषपारा रोड को जाम किया। इस दौरान लोगों ने रोड पर टायरों में भी आग लगा दी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अर्जुन सिंह भी वहां पहुंच गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस असहाय है।

कल जगदलबाजार में 7 दुकानों को लूटा गया। व्यापारियों ने रास्ता अवरुद्ध किया था। 150 पुलिस खड़ी है और उस बीच बम पड़ रहा है। पुलिस बाहर कह रही है कि इन जिहादियों के चलते ही बंगाल में सरकार आई है इसलिए हमें स्पष्ट निर्देश हैं कि इनके खिलाफ कोई एक्शन न लें।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया था। झड़प के दौरान बम से हमला किया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बमबारी का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले में शादी समारोह में एक घर पर हम फेंका गया, इसके बाद दो गुटों के बीच झड़प हुई।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में विधानसभा चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहद चिंताजनक करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रतिशोधात्मक हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानने के लिए मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को बुलाया है। राज्यपाल ने यह भी दावा किया है कि राज्य पुलिस राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए सत्ताधारी व्यवस्था के विस्तार के तौर पर कार्य कर रही है।