News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

WB SSC Scam : ईडी के सवालों पर अर्पिता ने दिया सहयोग पर जवाब देने से मुकरे पार्थ चटर्जी,


कोलकाता : बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मंगलवार को ईडी ने उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी तथा उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई है, लेकिन बाद में दोनों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एक तरफ जहां पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने ईडी को सहयोग किया तो दूसरी तरफ पार्थ चटर्जी सवालों का जवाब देने से मुकर गए। बता दें कि पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर स्थित एम्स में चिकित्सकीय जांच के बाद मंगलवार को सुबह कोलकाता लाया गया। पार्थ व अर्पिता को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। अर्पिता के फ्लैट से 21.90 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।

सरकारी अस्पताल एसएसकेएम ने लिया यू-टर्न

पार्थ चटर्जी को सोमवार को भुवनेश्वर एम्स ने स्वस्थ बताया था। इसके बाद कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ने भी यू-टर्न ले लिया है। एसएसकेएम अस्पताल के डा. तुषार कांति पात्रा ने मंगलवार को बताया कि चटर्जी की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और यह ठीक है। हालांकि उन्हें कुछ समस्याएं थीं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं थी।

ईडी ने टीएमसी विधायक को किया तलब

प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में अब ईडी ने बंगाल प्राथमिक शिक्षक पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है। ईडी ने बुधवार को 12 बजे ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले दिनों माणिक भट्टाचार्य के कार्यालय की ईडी ने आठ घंटे तक तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान भट्टाचार्य के कार्यालय से एक सीडी मिली है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां होने की बात कही जा रही है।

पूर्व टीएमसी विधायक के सिफारिश पत्र मिले

दूसरी ओर शिक्षक नियुक्ति घोटाले में अब उत्तर बंगाल के पूर्व तृणमूल विधायक अनंतदेव अधिकारी का नाम सामने आया है। ईडी को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर छापेमारी के दौरान अनंतदेव अधिकारी द्वारा भेजे गए सिफारिश पत्र भी मिले हैं, जिसमें उन्होंने नौकरी देने की सिफारिश की थी। ईडी ने उन सिफारिश पत्र को जब्त कर लिया है। हालांकि अनंतदेव का कहना है कि पार्थ चटर्जी ने ही उनसे पांच नामों की सिफारिश करने को कहा था, लेकिन उनकी किसी भी सिफारिश पर किसी को नौकरी नहीं मिली थी।

अर्पिता की दो और शेल कंपनियों का चला पता

शिक्षा नियुक्ति घोटाले की जांच में जुटे ईडी अधिकारियों को गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की दो और शेल कंपनियों का पता चला है, जिसके जरिए शिक्षक नियुक्ति में ली गई रकम स्थानांतरित की जाती थी। इन कंपनियों में अर्पिता मुखर्जी के अतिरिक्त कल्याण धर नामक एक व्यक्ति निदेशक हैं। अब ईडी कल्याण धर की तलाश शुरू कर दी है। इसे लेकर अर्पिता की 14 मुखौटा कंपनियों के बारे में पता चल चुका है। दूसरी ओर, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम से कई फ्लैट, बागान के साथ घर और बेनामी जमीन के कागजात मिले हैं।