- WBJEE Result 2021 Date: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 (West Bengal Joint Entrance Exam, WBJEE) रिजल्ट की के संबंध में बड़ी अपडेट सामने आई है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examinations Board, WBJEEB) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबकि निर्धारित समय के भीतर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाएगा। वहीं परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मॉडल आसंर-की कल यानी कि 21 जुलाई, 2021 को अस्थायी रूप से जारी की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 22 जुलाई, 2021 तक इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने भीतर काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। बोर्ड द्वारा जल्द ही ई-काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।