News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

WBSSC Scam: कोलकाता के SSKM अस्पताल से भुवनेश्वर एम्स पहुंचे पार्थ चटर्जी, व्हील चेयर पर आए नजर


कोलकाता,। पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एम्स, भुवनेश्वर पहुंच गए हैं।कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, उन्हें आज एयर एम्बुलेंस द्वारा एम्स, भुवनेश्वर में एसएसकेएम अस्पताल के एक डाक्टर और उनके वकील के साथ स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सोमवार सुबह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे, जहां पार्थ चटर्जी भर्ती थे।

हाई कोर्ट ने ईडी की याचिका पर की सुनवाई

हाई कोर्ट ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) से जुड़े नेता कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में शरण लेकर पूर्व में ईडी की पूछताछ से सफलतापूर्वक बच गए थे। कोर्ट पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित करने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

मजिस्ट्रेट ने ईडी को दिया झटका

ईडी ने मजिस्ट्रेट के सामने चटर्जी को सरकारी एसएसकेएम के बजाय कमांड अस्पताल ले जाने की अनुमति देने की प्रार्थना की। ईडी ने कहा कि चटर्जी वरिष्ठ मंत्री हैं और उनकी जड़ें सरकारी अस्पतालों में गहरी हैं, जहां वे प्रभावशाली हो सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने चटर्जी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने का आदेश दिया।

  • कोर्ट ने कहा कि आरोपी को एसएसकेएम अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा और उनके साथ उनका वकील और एक एसएसकेएम डाक्टर भी होगा।
  • कोर्ट ने निर्देश दिया कि मंत्री को सोमवार शाम चार बजे वर्चुअल मोड के जरिए कोलकाता की विशेष ईडी अदालत में पेश किया जाए।
  • दूसरी ओर, टीएमसी ने चटर्जी के खिलाफ ईडी मामले में समयबद्ध जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी नेता ने कुछ भी गलत किया है तो पार्टी राजनीतिक रूप से हस्तक्षेप नहीं करेगी।
  • ईडी ने तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी एक अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें एजेंसी की एक दिन की हिरासत में भेज दिया।

22 जुलाई को ईडी ने राज्य के कई स्थानों पर मारा छापा

ईडी कर्मियों ने सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन की जांच के तहत 22 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर छापे मारे। चटर्जी और मुखर्जी को घोटाले की ईडी की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था।

ईडी की पूछताछ के दौरान बिगड़ी पार्थ चटर्जी की तबीयत

बता दें, बंगाल के स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी को ईडी ने शनिवार सुबह गिरफ्तार किया था। ईडी की पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंत्री के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।