Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Weather : अप्रैल की शुरुआत में ही मई जैसा सितम ढाने लगी है गर्मी


नई दिल्ली, । उत्तर भारत में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। कई राज्यों में लू (हीट वेब) की स्थिति बनी हुई है। लेकिन उत्तर-पूर्वी बिहार में लोग बढ़ते पारा से थोड़ी राहत की उम्मीद कर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर बिहार और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, झारखंड में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि और लू से लोगों को मामूली राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू , हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और गुजरात में हीट वेव की संभावना जताई है। इसके अलावा 6 अप्रैल के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और मध्य प्रदेश में भी लू चलेगी। 

सोमवार को दिल्ली में भी आसमान रहेगा साफ। दिन के समय 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवा। कई जगहों पर लू चलने के आसार। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। नौ अप्रैल तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा । दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में भी चलती रहेगी भीषण लू। पंजाब में भी गर्मी का सितम जारी रहेगा। रविवार को बरनाला का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया, जो आम तौर पर अप्रैल अंत या मई की शुरुआत में होता था। आने वाले कुछ दिन तक मौसम शुष्क ही रहेगा। राज्य के कई शहरों में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में तेजी से इजाफा होगा। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार को पांच जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन व सिरमौर में चलेगी लू। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से चल रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में लू चल रही है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम में किसी प्रकार का कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा।