Latest News उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Weather: फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत देश के इन हिस्सों में होगी बारिश; जारी हुआ अलर्ट


नई दिल्ली, । Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Rain in Delhi) के कई क्षेत्रों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इन दिनों गर्मी से राहत मिली हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

आइएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गुरुवार से रविवार तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रविवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में बारिश की गतिविधि में होगी तेजी

आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में शहर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

 

हिमाचल में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के चलते आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं और अचानक बाढ़ आ सकती है। 28 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य में जारी बारिश गतिविधि के बढ़ने की बहुत संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन सिस्टम है, जिसका असर अगले 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 28 से 29 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।