Uncategorized

Weather : दिल्‍ली को दो दिनों तक नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से निजात,


नई दिल्‍ली, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लोगों को अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी और लू से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हीटवेव यानी लू की स्थितियां जारी रहेंगी। हालांकि दो दिन बाद तापमान में कमी आने की संभावना है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बिहार, झारखंड दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में लू का प्रकोप दो दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में 15 जून तक तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा बना रहेगा जिससे कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है।