Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather Forecast: 7 से 9 सितंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,


  1.  मानसून ने देश में एक बार फिर करवट बदला है जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. मौसम विभाग ने 7 से 9 सितंबर तक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कई इलाको में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. तो वहीं, दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

07-08 को उत्तरी कोंकण में, 08 को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और 07 को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. तो वहीं, संभावित निम्न दबाव क्षेत्र या इसके अवशेष चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गति के प्रभाव के तहत, व्यापक रूप से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है

…दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ 05-07वीं और उत्तरी मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात क्षेत्र 07-09 सितंबर तक बारिश की संभावना है.

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश

वहीं, आज अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (बादीली, नजफगढ़, मालवीयनगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, इंदिरापुरम) पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, सोहाना (हरियाणा) नरोरा (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

स्काईमेट वेदर के मुताबित आज यानी 6 सितंबर की शाम तक आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.