- नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब , उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार , पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम , अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। इसलिए विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि मानसून अब थर्ड जोन में है, इसलिए अब अगस्त के अंतिम दिनों और सिंतबर के महीने में जमकर बादल के बरसने के आसार है।
विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के अंदर बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश और यूपी में भारी बारिश के आसार है। बारिश का सिलसिला 26 अगस्त तक यूपी और उत्तराखंड में जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। जबकि 25 अगस्त से असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना दिखाई पड़ रही है।
Weather Updates: Shimla से लेकर Delhi तक आज भी होगी भारी बारिश | वनइंडिया हिंदी
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
जबकि अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा के राजौंद, उत्तर प्रदेश के बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावठी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, देबाई, नरौरा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।