गाजियाबाद, । दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद पूरे दिन धूप निकली रही जिससे काफी उमस बढ़ गई थी लेकिन आज की बारिश और ठंडी हवाओं के बाद लोगों को राहत का अनुभव हो रहा है।
दिल्ली में भी सुबह हुई बारिश
इससे पहले आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में बारिश हुई थी, जिससे आसपास के इलाकों का मौसम भी बदल गया था।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के औसत तापमान से दो डिग्री ऊपर रहा।
24 घंटे में दिल्ली में हुई 0.6 मीमी बारिश
दिल्ली में बीते 24 घंटे यानी कल से आज सुबह 8.30 बजे तक 0.6 मीमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं आज सुबह 8.30 बजे 85 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।
आईएमडी का अनुमान है कि आज राजधानी में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पूरे दिन 35 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा सकता है।
दिल्ली की हवा भी हुई साफ
वहीं बारिश के कारण दिल्ली की हवा भी कुछ साफ है। सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली का एक्यूआई 84 दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि 0-50 तक एक्यूआई को अच्छा, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक ठीक-ठीक, 200-300 खराब, 301-400 तक बहुत खराब, 401-500 तक गंभीर श्रेणी में माना जाता है।