Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal: केंद्र को जितना ताकत लगाना है लगा ले, नहीं होने दूंगी बंगाल का बंटवारा : ममता


कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को बंगाल के बंटवारे की बात कहकर हलचल मचा दी है। उनके इस बयान के बाद से ही सियासत तेज हो गई है।

वहीं, अब इस मामले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपना पक्ष रखा है। ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दो जिलों और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने और उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय का हिस्सा बनाने की कुछ भाजपा नेताओं की हालिया मांगों पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्र को सीधे चुनौती दी।

मैं बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगी- CM ममता

विधानसभा में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ममता ने कहा कि केंद्र को जितनी ताकत लगानी है वह लगा ले, मैं बंगाल का बंटवारा नहीं होने दूंगी।

भाजपा पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल विभाजन का उसका सपना मैं कभी साकार नहीं होने दूंगी।

इस दौरान ममता ने भाजपा नेताओं के प्रस्तावों का दृढ़ता से विरोध किया। ममता ने कहा कि मैं बंगाल को विभाजित करने की कोशिश करने वालों को चुनौती देती हूं।

मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेरा माइक बंद कर दिया गया। सभी विरोधी दल की तरफ से एकमात्र मैं वहां पहुंची थी, पर मुझे बोलने नहीं दिया गया। केंद्र संघीय ढांचे को खत्म कर रहा है।

अधीर रंजन ने बनर्जी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में अपना माइक्रोफोन बंद कर देने का आरोप लगाया है, जिसे चौधरी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पता था कि बैठक में क्या होने वाला है और वह पहले से ही तैयारी करके गई थीं।

राहुल गांधी से ईर्ष्या करती हैं ममता: अधीर

चौधरी ने ममता बनर्जी पर राहुल गांधी से ईर्ष्या करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय राजनीति में मिलते महत्व से ममता बनर्जी जलन महसूस कर रही हैं। अधीर ने यहां तक हा कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक के बारे में जो कह रही हैं, मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रहीं हैं।