नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए शिवपुर सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के डॉ. रतिन चक्रवर्ती को हराया. चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए डॉ. चक्रवर्ती हावड़ा के मेयर भी रह चुके हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नए चेहरे मनोज तिवारी को हावड़ा की शिवपुर सीट से उतारा गया था. वाम मोर्चे ने फॉरवर्ड ब्लॉक के अनुभवी नेता डॉ जगन्नाथ भट्टाचार्य को अपना प्रत्याशी बनाया जो चौथी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे थे, हालांकि उन्हें हार झेलनी पड़ी. इस सीट से तीन बार टीएमसी विधायक रहे जातू लाहिड़ी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस सीट पर मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले 84 वर्षीय लाहिड़ी ने 1991 और 1996 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यहां से जीत हासिल की. टीएमसी के क्रिकेटर उम्मीदवार को पार्टी के सार्वजनिक हुए आंतरिक मतभेदों के कारण भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है जहां जिले के कुछ वरिष्ठ नेताओं और पूर्व पार्षद ने उम्मीदवारों की सूची में नाम नहीं होने के चलते प्रदर्शन किए.