News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal Panchayat : कहीं बैलट पेपर लूटे गए तो कहीं मतपेटियों में लगाई गई आग; हिंसा के साए में हो रहा मतदान


बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक हिंसा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति की करीब 64,000 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही विभिन्न जिलों से हिंसा और बूथ लूटने जैसी खबरें लगातार सामने आ रही है।  

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए 822 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले बीती रात से लेकर अब तक हिंसा में नौ लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग बम- गोली से जख्मी हुए हैं। मारे गए लोगों में टीएमसी के पांच सदस्य, भाजपा, सीपीआई (एम) और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शामिल थे।

मुर्शिदाबाद-कूचबिहार में हिंसा जारी

मुर्शिदाबाद व कूचबिहार जिला, जो पिछले पंचायत चुनावों के दौरान हमेशा हिंसा का केंद्र रहा है, मतदान के पहले व इसके शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर ही वहां फिर से बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई।

West Bengal Panchayat Election 2023 Live Updates:

8 July 2023

1:15:02 PM

बंगाल में जारी हिंसा के लिए ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयोग जिम्मेदार है: अमित मालवीय

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को धमकी दी। सुबह से लेकर अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कोई नहीं जानता कि दिन भर में और कितने लोग मरेंगे. इस रक्तपात के लिए राज्य चुनाव आयोग और ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उन्होंने सीएपीएफ तैनात नहीं किया… यह बात भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कही।

12:53:42 PM

Bengal Panchayat Polls: दिनहाटा में मतपेटी में फेंका गया पानी, मतदान स्थगित

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जा रही है। इस दौरान दिनहाटा के इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंक दिया गया, जिससे बाद मतदान स्थगित कर दिया गया।

12:50:21 PM

Bengal Panchayat Polls Violence: मजूमदार ने की राज्यपाल की प्रशंसा, राज्य चुनाव आयोग पर साधा निशाना

बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के सड़क पर उतरकर मतदान की स्थिति का जायजा लेने की कदम की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी भूमिका का सही तरीके से पालन नहीं कर रहा है।

12:48:50 PM

Bengal Panchayat Polls के नाम पर मजाक किया जा रहा है: सुकांत मजूमदार

बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही भारी हिंसा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों को पूरी तरह से गुमराह किया है। जिन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत थी, वहां उन्हें नहीं भेजा गया, बल्कि उन बूथों पर लगाया गया, जहां अशांति व गड़बड़ी की आशंका नहीं थी। पंचायत चुनाव के नाम पर मजाक किया जा रहा है।

मजूमदार ने आगे कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने जो निर्देश दिया था, उसका उल्लंघन हुआ है। भाजपा इसके खिलाफ अदालत जाएगी।

12:44:16 PM

Bengal Panchayat Polls: नंदीग्राम में महिला मतदाताओं ने पुलिस अधिकारी का किया घेराव

नंदीग्राम में महिला मतदाताओं ने हाथों में जहर की बोतलें लेकर एक पुलिस अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने मांग की कि इलाके में केंद्रीय बल तैनात किया जाए।

12:41:07 PM

Bengal Panchayat Elections: राज्यपाल ने हिंसा में घायल लोगों से की मुलाकात

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और मतदाताओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

12:37:58 PM

Bengal Panchayat Elections 2023: 11 बजे तक 22.6 फीसदी मतदान

बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ लोगों ने लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। सुबह 11 बजे तक 22.6 फीसदी मतदान हुआ।

12:33:26 PM

Bengal Civic Body Polls: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक नौ लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान आधी रात से हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में टीएमसी के पांच सदस्य, भाजपा, सीपीआई (एम) और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शामिल थे।

12:30:55 PM

Bengal Panchayat Elections: ‘टीएमसी और पुलिस की मिली भगत से हो रही हिंसा’, बोले सुवेंदु अधिकारी

भाजपा नेता बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं  मौत है। अधिकारी ने कहा, “पूरे राज्य में हिंसा की आग लगी हुई है। केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया गया है। सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। यह मतदान नहीं बल्कि लूट है…यह टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है। इसीलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं।”

12:26:08 PM

Bengal Panchayat Polls: सुवेंदु अधिकारी ने डाला वोट

बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

12:08:52 PM

West Bengal Panchayat Polls बीएसएफ के आईजी चुनाव आयुक्त से मिलने कोलकाता पहुंचे

पंचायत चुनाव के बीच कोलकाता में बीएसएफ के आईजी एस.सी. बुडाकोटी चुनाव आयुक्त से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग पहुंचे।

11:44:36 AM

Bengal Panchayat Polls: कूचबिहार में मतपेटियों में लगाई गई आग

Bengal Panchayat Polls: कूचबिहार में मतपेटियों में लगाई गई आग

बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान जारी है। इस दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है। ताजा मामला कूचबिहार का है, जहां पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटियों में आग लगा दी गई।

11:32:58 AM

Bengal Panchayat Polls: अमित मालवीय का ममता पर निशाना

बंगाल में जारी हिंसा के बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव व लोकतंत्र को मजाक बना दिया गया है।

11:31:30 AM

Bengal Panchayat Polls: हुगली, हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर में भी छिटपुट हिंसा

मालदा जिले में भी सुबह कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। इसी तरह हुगली, हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी छिटपुट हिंसा की लगातार खबरें आ रही है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी भाजपा, माकपा व कांग्रेस की ओर से एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए गए हैं। वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।

11:30:03 AM

Bengal Panchayat Elections: हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत

बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए 822 कंपनी केंद्रीय बलों एवं 1.70 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले बीती रात से लेकर अब तक हिंसा में आठ लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग बम- गोली से जख्मी हुए हैं। इसी के साथ आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक हिंसा में 28 लोग मारे जा चुके हैं।

11:24:05 AM

Bengal Panchayat Polls: मतदान के दिन ग्राउंड जीरो पर राज्यपाल, लोगों की सुन रहे समस्याएं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मतदान के दिन ग्राउंड जीरो पर हैं। चुनावी हिंसा के बीच राज्यपाल विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं। शनिवार को मतदान शुरू होने के तुरंत बाद राज्यपाल राजभवन से निकल गये। सुबह बैरकपुर पहुंचते ही राज्यपाल के काफिले को ग्रामीणों ने घेर लिया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कार का दरवाजा खोला और सभी शिकायतें सुनीं। लोगों ने कहा कि चुनाव के नाम पर प्रहसन चल रहा है।

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर 2 ब्लॉक के बासुदेबपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर राज्यपाल के काफिले को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने राज्यपाल से कहा, ”आप अपनी आंखों से देख लें कि यह वोट के नाम पर एक तमाशा है।”

11:12:33 AM

Bengal Panchayat Elections: ‘चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए’, बोले राज्यपाल

उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, मैं सुबह से ही मैदान में हूं… लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका। उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाने देने के बारे में बताया… इससे हम सभी को चिंता होनी चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है…चुनाव गोलियों से नहीं बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए।

11:02:38 AM

Bengal Panchayat Polls: ‘सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय बल केवल दर्शक बने हुए हैं’, TMC का आरोप

टीएमसी ने ट्वीट कर कहा है, “पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में बरोज ग्राम पंचायत उम्मीदवार उत्पल जाना पर भाजपा के गुंडों का हिंसक हमला हमारे लोकतंत्र पर एक अपमानजनक हमला है। निर्दोषों की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय बल केवल दर्शक बने हुए हैं और बेशर्मी से अपने कर्तव्य में विफल हो रहे हैं। हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और अपने बहादुर कार्यकर्ता के लिए न्याय की मांग करते हैं!

10:37:46 AM

Bengal Panchayat Polls: ‘हम उन्हें हाईकोर्ट में देखेंगे’, पोलिंग एजेंट की मौत पर बोले भाजपा विधायक

दक्षिण कूचबिहार के भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता महादेव विश्वास, जो एक पोलिंग एजेंट थे, को टीएमसी के गुंडों ने सुबह-सुबह मार डाला। हम उन्हें हाईकोर्ट में देखेंगे। हम राजीव सिन्हा (राज्य चुनाव आयुक्त) को नहीं छोड़ेंगे…”

10:34:02 AM

Bengal Panchayat Elections: ‘टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट को मार डाला’, भाजपा उम्मीदवार का आरोप

कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई। घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बूथ पर मतदान रोक दिया गया।

उम्मीदवार माया बर्मन ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार डाला। उन्होंने मुझ पर भी हमला किया।

10:29:04 AM

Bengal Panchayat Elections: बारासात में Gho बूथ को किया गया नष्ट, मतपेटियां चोरी

पश्चिम बंगाल के बारासात में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ को नष्ट कर दिया गया। वहीं, मतपेटियां चोरी हो गई हैं।

10:27:11 AM

Bengal Panchayat Elections 2023: कूचबिहार में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की हत्या

भाजपा ने आरोप लगाया है कि कूचबिहार में पार्टी के पोलिंग एजेंट माधब विश्वास की फलीमारी गांव में टीएमसी बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान का सपना टूट गया। यह चुनाव नहीं, हिंसा का जघन्य कृत्य है! न्याय की जीत होनी चाहिए।

10:24:58 AM

Bengal Panchayat Polls: पीठासीन अधिकारी और पुलिस मिले हुए हैं, भाजपा का आरोप

बंगाल भाजपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा- पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाला खुलासा! एक पुलिस अधिकारी और पीठासीन अधिकारी वोट लूटने की घटना को याद करते हुए लोकतंत्र की बिगड़ती स्थिति पर प्रकाश डालते हैं। अराजकता व्याप्त है, क्योंकि टीएमसी और चुनाव आयोग की कार्रवाइयां चिंताएं बढ़ाती हैं। बंगाल बेहतर का हकदार है!

10:21:50 AM

Bengal Panchayat Elections: भाजपा का आरोप, केंद्रीय बलों को बूथों पर नहीं भेजा गया

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय बल यहां आए, लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया… अब तक चार लोग मारे गए हैं। एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है, दूसरा- टीएमसी भाजपा और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है। ऐसा लगता है कि यह चुनाव के नाम पर एक तमाशा है…हम इसे लोगों के लिए चुनाव नहीं कह सकते।

10:16:14 AM

Bengal Panchayat Polls: 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान कई हिस्सों से हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

10:04:01 AM

Bengal Panchayat Polls: कूचबिहार में बीएसएफ पर मतदाताओं को धमकी देने का आरोप

बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कूचबिहार के गीतलदाहा-2 ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ पर मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीएसएफ के जवानों ने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया।

10:01:35 AM

Bengal Civic Body Polls: कूचबिहार में मतदान केंद्र में उपद्रवियों ने लगाई आग

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कूचबिहार में उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की और मतपत्र लूट लिए गए। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र में आग लगा दी।

9:58:38 AM

Bengal Panchayat Polls: बेलडांगा में कांग्रेस के साथ झड़प में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है।

9:55:23 AM

Bengal Panchayat Polls: दक्षिण 24 परगना में बैग में बम लेकर जा रहा था आइएसएफ उम्मीदवार

दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में आरोप लगा है कि आइएसएफ का उम्मीदवार अपने बैग में बम लेकर जा रहा था और इसे ही लेकर आईएसएफ और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

9:48:11 AM

Bengal Panchayat Polls: मतदान के साथ ही शुरू हुई हिंसा

बंगाल में पंचायतों के लिए मतदान शुरू होते ही जगह-जगह से हिंसा और बूथ लूट की खबरें आने लगी हैं। कूचबिहार में 1 नंबर प्रखंड के फलीमारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट की पीटकर हत्या कर दी गई है। दिनहाटा के बड़भीटा में तृणमूल समर्थक बदमाशों ने प्राइमरी स्कूल में आग लगा दी। मारपीट के बाद मतदान कराने पहुंची टीम भाग गई।

9:46:37 AM

Bengal Panchayat Elections 2023: बीती रात से लेकर अब तक सात लोगों की मौत

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का सिलसिला जारी है। बीती रात से लेकर अब तक सात लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग बम-गोली से जख्मी हुए हैं। कहीं एक घंटे में ही मतदान संपन्न हो गया है तो कहीं बैलेट पेपर और बाक्स नाले में मिला है।

9:45:28 AM

बंगाल पंचायत चुनाव: मानिकचक में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान  हिंसा होने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मानिकचक का है, जहां सुबह कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

9:40:59 AM

Bengal Panchayat Polls: उत्तर 24 परगना जिले में निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट की हत्या

उत्तर 24 परगना जिले के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे टीएमसी उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति का हाथ है। मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं।

9:23:24 AM

Bengal Panchayat Polls: टीएमसी उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि झारग्राम से उसके पंचायत उम्मीदवारों में से एक श्यामली सबर पर कल रात माकपा उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। केंद्रीय बल उसे ऐसी गुंडागर्दी से बचाने में विफल रहे। यह न केवल उनकी अक्षमता साबित करता है, बल्कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के भाजपा, कांग्रेस और माकपा के खोखले दावों को भी उजागर करता है।

8:59:23 AM

Bengal Panchayat Polls: टीएमसी नेता शशि पंजा का आरोप, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया

टीएमसी नेता शशि पंजा ने कहा कि भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। इस बीच, विभिन्न स्थानों पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, उन्हें घायल किया गया और मार दिया गया। शांति के तथाकथित संरक्षक लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में कैसे लड़खड़ा गए।

West Bengal Panchayat Polls: चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद में TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, कई घायल

8:52:05 AM

Bengal Civic Body Polls: मुर्शिदाबाद में वोटिंग जारी, महिलाओं में भी दिखा उत्साह

मुर्शिदाबाद के मणिंद्रनगर ग्राम पंचायत कार्यालय में वोटिंग जारी है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़ी हुई हैं। कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के साथ 9,730 पंचायत समिति और 928 जिला परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है।

8:41:29 AM

Bengal Panchayat Polls: 11 जुलाई को आएंगे पंचाय चुनाव के नतीजे

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। इस चुनाव में पांच करोड़ 67 लाख 21 हजार 234 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

8:28:32 AM

Bengal Panchayat Polls: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा- हिंसा फैलाने के लिए साथ काम कर रही भाजपा-माकपा

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि माकपा, कांग्रेस और भाजपा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान करने और हिंसा फैलाने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घोष ने कहा कि नंदीग्राम के भेकुटिया में उपद्रवियों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने और अराजकता फैलाने की कोशिश की। हम पूछते है कि चुनाव के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए केंद्रीय बल शांति बनाए रखने में क्यों विफल हो रहे हैं?

8:26:18 AM

Bengal Panchayat Polls: बारिश के बीच मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी कतार

बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। लोगों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दक्षिण 24 परगना जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मतदान केंद्र के बाहर बारिश में खड़े हैं। लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

8:20:45 AM

पंचायत चुनाव में फिर हिंसा, TMC-कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

पंचायत चुनाव में फिर हिंसा की बात सामने आई है। मुर्शिदाबाद के खारग्राम में 52 साल के टीएमसी कार्यकर्ता सतेशुद्दीन शेख की हत्या कर दी गई है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।

वहीं, खारग्राम में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद की हत्या कर दी गई थी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कल यहां उनके परिवार से मुलाकात की।

8:15:42 AM

केंद्रीय बलों की तैनाती पर TMC ने फिर उठाए सवाल, तीन कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा

टीएमसी ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। पार्टी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रही थी, जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वे कहां हैं?

8:02:53 AM

West Bengal Panchayat Polls मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया

पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब तक महम्मदपुर नंबर 2 क्षेत्र में बूथ संख्या 67 और 68 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जाती, वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

एक मतदाता ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी वोट डलवाने का आरोप भी लगाया।

7:39:19 AM

WB panchayat Polls: राज्यपाल सीवी आनंद बोस को लोगों ने रोका, बताई अपनी समस्या

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान जारी है। इस बीच उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने रोक लिया और  उन्हें अपनी समस्या बताई। राज्यपाल ने भी उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।

7:33:32 AM

Bengal Civic Body Polls: नंदीग्राम में मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो नंदनायकबर प्राइमरी हाई स्कूल से है। आज कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है।

7:28:46 AM

Bengal Panchayat Polls: कूचबिहार के सीताई में मतदान केंद्र में तोड़फोड़

कूच बिहार के सीताई में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की है।

7:01:24 AM

मतदान केंद्रों के बाहर उमड़ी भीड़

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले मालदा जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़ एकत्रित हुई।

7:00:25 AM

नंदनायकबर प्राथमिक विद्यालय में मतदान की हो रही तैयारी

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मतदान से पहले तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो नंदनायकबर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50 से है। मतदान 7 बजे से शुरू होगा।

6:33:22 AM

Bengal Panchayat Elections: एक लाख 30 हजार से अधिक जवान तैनात

बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज है। हिंसा को देखते हुए एक लाख 35 हजार जवानों की तैनाती की गई है। चुनाव की  घोषणा के बाद 30 दिन की हिंसा में अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।