नई दिल्ली, । WhatsApp Code Verify: वॉट्सऐप की तरफ से कोड वेरिफाई (Code Verify) रोलआउट किया है। यह एक नया ब्राउजर एक्सटेंशन है। जिसे वॉट्सऐप की तरफ से वॉट्सऐप वेब यूजर के लिए जारी किया गया है। वॉट्सऐप कोड वेरिफाई एक्सटेंसन गूगल क्रोम (Google Chrome), माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) और फायरफॉक्स (Firefox) ब्राउजर के लिए उपलब्ध रहेगा। यह वॉट्सऐप वेब यूजर को एक एक्सट्रा लेयर सिक्योरी उपलब्ध कराएगा। इस एक्सटेंशन को वॉट्सऐप की वास्तविकता की पहचान के लिए जारी किया गया है।
वॉट्सऐप पहले के मुकाबले हो जाएगा ज्यादा सुरक्षित
इस नए एक्सटेंशन के रोलआउट होने से वॉट्सऐप वेब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। इसे क्लाउडफेयर (Cloudfare) के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट की मानें, तो पिछले साल वॉट्सऐप के मल्टी डिवाइस फीचर के बाद वॉट्सऐप वेब ब्राउजर यूजर के लिए एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी की जरूरत थी। ऐसे में कंपनी ने वॉट्सऐप को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरी टूल जोड़ा है।