Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

WhatsApp: 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को किया बंद,


  1. नई दिल्ली, । भारत में नए आईटी नियमों के तहत सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप ने 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30 लाख से अधिक भारतीय यूजर के वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है। वॉट्सएप ने ये जानकारी हाल ही में जारी की अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप को 16 जून से 31 जुलाई के बीच 594 शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

वॉट्सएप की कंप्लायंस रिपोर्ट में जानकारी

मंगलवार को जारी की गई वॉट्सएप की कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया गया कि उपर दी गई समय अवधि में 3,027,000 भारतीय यूजर के अकाउंट को बंद किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैन किए गए सभी अकाउंट +91 कोड वाले फोन नंबर थे।

95 फीसदी से अधिक अकाउंट स्पैम थे

वॉट्सएप ने बताया कि 95% से ज्यादा अकाउंट बैन ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के गलत इस्तेमाल करने की वजह से किए गए हैं। आपको बता दें कि व्हाट्सएप द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्लोबल एवरेज अकाउंट की संख्या हर महीने 80 लाख रहती है।