नई दिल्ली : व्हाट्सएप प्राइवेसी पालिसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई की गई। इस दौरान केंद्र की ओर से कहा गया है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत के व्हाट्सएप यूजर्स को कम नहीं आंका जा सकता और इस मामले में देश में एक नया बिल आने वाला है। इसके मद्देनजर मामले में सुनवाई को अगले साल तक टाल दी गई। अब इस मामले में 17 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।