Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस राष्ट्रीय

World Bank ने भारत की ग्रोथ का अनुमान घटाया, रूस-यूक्रेन लड़ाई बनी वजह


नई दिल्‍ली, । World Bank ने भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। उसका कहना है कि रूस-यूक्रेन लड़ाई का असर पूरे दक्षिण एशिया की ग्रोथ (growth outlook for South Asia) पर पड़ेगा। इस कारण भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्‍त वर्ष में 8.7 फीसद से घटकर 8 फीसद रह सकती है। वहीं दक्षिण एशिया क्षेत्र की विकास दर 6.6 फीसद रहने का अनुमान है।

World Bank ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई छिड़ने से सप्‍लाई पर असर पड़ा है और महंगाई की मार पड़ी है। यह स्थिति आगे भी कायम रह सकती है। इससे दक्षिण एशिया की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं का आर्थिक विकास प्रभावित होगा। World Bank ने कहा कि रूस कई जरूरी सामान का निर्यात करता है। इस लड़ाई से उसके ऊपर आर्थिक पाबंदी भी लग गई है। इस कारण भी दूसरे देश उससे सामान नहीं खरीद पा रहे हैं।