- World Pharmacist Day 2021:25 सितंबर यानी आज दुनिया भर में ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ 2021 मनाया जा रहा है. इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम “फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ” है.
आज, 25 सितंबर 2021 को दुनिया भर में ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ मनाया जा रहा है. ये दिन खासतौर पर फार्मासिस्ट को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम “फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ” है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत की थी. इसी दिन 1912 में FIP की स्थापना की गई थी. FIP फार्मासिस्टों और दवा वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों का वैश्विक संघ है.
विश्व फार्मासिस्ट दिवस का इतिहास
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन काउंसिल द्वारा की गई थी. इस साल दुनिया भर में वार्षिक फार्मासिस्ट दिवस मनाने का 11 वां वर्ष है. 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तारीख के रूप में इसलिए चुना गया था क्योंकि 1912 में इसी दिन मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी, इस प्रकार यह स्वाभाविक ही था कि परिषद के तुर्की सदस्यों ने 2009 में सुझाव दिया कि 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के प में मनाया जाए.
विश्व फार्मासिस्ट दिवस का उद्देश्य
विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का उद्देश्य उन आयोजनों को प्रोत्साहित करना है जो दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देते हैं और उसकी वकालत करते हैंय फार्मासिस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि लोग अपनी दवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. वे मरीजों को दवाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं, उन्हें निर्देश देते हैं कि उनका उचित उपयोग कैसे करें.