Latest News खेल राष्ट्रीय

WPL 2023: IPL के बाद Tata Group बना WPL का टाइटल स्पॉन्सर


नई दिल्ली, । आईपीएल के तर्ज पर बीसीसीआई ने इस साल से विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज करने का फैसला लिया। बता दें कि विमेंस आईपीएल (WPL) का आगाज 4 मार्च से होगा, जो कि 26 मार्च तक चलेगा।

इस लीग के लिए भी टाटा समूह (Tata Group Sponsor) टाइटल स्पॉन्स का ऐलान हो गया है। टाटा समूह पहले से ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। अब ऐसे में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भी बीसीसीआई ने टाटा को सौंपी दी है।

WPL 2023 के लिए Tata Group को मिला टाइटल स्पॉन्सर

 

दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक ट्वीट के जरिए ऐलान करते हुए बताया कि मुझे टाटा समूह को पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित करते हुए काफी खुशी हो रही है। मुझे उनका साथ मिला है और मुझे विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।

बता दें कि टाटा समूह के साथ बीसीसीआई की इस डील का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि पांच साल के लिए टाटा ने अधिकार हासिल किए है।

बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल के पहले संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया था। पहले सीजन में कुल 5 टीमें 22 मुकाबले खेलेंगी, जिसमें से सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉय चैंलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स उतरेंगी, जिनके बीच भिड़त देखने को मिलेगी।

मैच की शुरुआत 4 मार्च से होगी, सबसे पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे, जो 23 दिनों की दौरान में खेले जाएंगे। वहीं, टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर होंगे। इसका मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच डबर हेडर होगा, जो दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगा।