News TOP STORIES खेल

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी कुछ देर में शुरू होगी


नई दिल्ली, भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर पर शुरू होने जा रहा है। याद दिला दें कि महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्‍करण 4 मार्च से शुरू होगा और फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।

महिला आईपीएल में कुल टीमों की संख्या 5 है। प्रत्येक टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में 12 करोड़ की राशि मिली है। नीलामी में पहले 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था, बाद में 39 और नाम जोड़े गए हैं। इससे अब खिलाड़ियों की संख्या 448 हो गई है।

जिन 39 खिलाड़ियों को नीलामी की सूची में जोड़ा गया है। उनमें 23 खिलाड़ी भारत से हैं, जबकि 8 थाईलैंड से हैं। सूची में इंग्लैंड के 4, स्कॉटलैंड के 2 और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की कुल संख्या: 409+39
  • नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की कुल संख्या: 246+23
  • विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या: 163+16
  • एसोसिएट देश के खिलाड़ियों की संख्या: 8
  • कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 202
  • अनकैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 199
  • सभी 5 टीमों में उपलब्ध अधिकतम स्लॉट: 90
  • अधिकतम विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध: 30
  • टीमों द्वारा खरीदे जा सकने वाले खिलाड़ियों की संख्या: 15-18, 7 विदेशी खिलाड़ियों के साथ

गौरतलब हो कि खिलाड़ियों को चार बेस प्राइस कैटेगरी में बांटा गया है। पहला बेस प्राइस 50 लाख से अधिक, इसमें कुल 24 भारतीय खिलाड़ी और 13 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरी बेस प्राइस कैटेगरी 40 लाख रुपये की है। तीसरी बेस प्राइस कैटेगरी 30 लाख रुपये की है। वहीं, चौथी कैटेगरी 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है। इसमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

बता दें कि 50 लाख रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा शामिल हैं। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन, डिआंड्रा डॉटिन का नाम शामिल हैं।

  • 02:25 PM, 13 Feb 2023

    WPL Auction Live : कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

    •  नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की कुल संख्या: 409+39
    • नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की कुल संख्या: 246+23
    • विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या: 163+16
    • एसोसिएट देश के खिलाड़ियों की संख्या: 8
    • कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 202
    • अनकैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 199
    • सभी 5 टीमों में उपलब्ध अधिकतम स्लॉट: 90
    • अधिकतम विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध: 30
    • टीमों द्वारा खरीदे जा सकने वाले खिलाड़ियों की संख्या: 15-18, 7 विदेशी खिलाड़ियों के साथ
  • 02:15 PM, 13 Feb 2023

    WPL Auction 2023 Live : चार कैटेगरी में बांटा गया है खिलाड़ियों को

    ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों को चार बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है। पहली 50 लाख रुपये बेस प्राइस, दूसरी 40 लाख रुपये, तीसरी 30 लाख रुपये औ चौथी 10 लाख से 20 लाख रुपये की बेस प्राइस की कैटेगरी में रखा गया है।

  • 02:00 PM, 13 Feb 2023

    ऐसा है नीलामी का हाल

    नीलामी से पहले ऐसा है हाल।

  • 01:52 PM, 13 Feb 2023

    बस कुछ पल और इंतजार

    महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी की शुरुआत कुछ समय में होने वाली है। ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिये।

  • 01:47 PM, 13 Feb 2023

    किस फ्रेंचाइजी ने कितने रुपये में टीम खरीदी

    अडानी स्‍पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी खरीदी। गुजरात जायंट्स उनकी टीम का नाम रखा गया है।

    कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक 757 करोड़ रुपये में खरीदा। महिला प्रीमियर लीग में इस टीम को यूपी वॉरियर्स के नाम से जाना जाएगा।

    इंडियाविन स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में टीम खरीदी। महिला प्रीमियर लीग में यह मुंबई इंडियंस के नाम से जानी जाएगी।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये में टीम खरीदी। महिला प्रीमियर लीग में यह आरसीबी के नाम से जानी जाएगी।

    जेएसडब्‍ल्‍यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी खरीदी, जिसे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के नाम से जाना जाएगा।

  • 01:37 PM, 13 Feb 2023

    भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के बोल

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि डब्‍ल्‍यूपीएल से न केवल देश बल्कि दुनिया  को भी गजब का फायदा मिलने वाला है।

  • 01:13 PM, 13 Feb 2023

    ये होंगे मार्की खिलाड़ी

    महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की बोली में इनका दबदबा देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि किस खिलाड़ी की किस्‍मत चमकेगी और उस पर धनवर्षा होगी।

  • 01:11 PM, 13 Feb 2023

    अंदर की रणनीति और उत्‍साह यहां जानें

    महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। यहां जानें 5 फ्रेंचाइजी के थिंक टैंक और मालिकों की क्‍या राय है।