- नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतकर नया इतिहास रचा। भारत की 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि खेल में हार-जीत एक हिस्सा है, लेकिन जब दुनिया की टॉप टीम आपके पास हो तो बेहतर खेल की उम्मीद भी लाजिमी है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम और कप्तान कोहली पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा लगातार फूट रहा है।
विराट कोहली के हाथ से लगातार आईसीसी की ट्रॉफी जीतने के मौके छूट रहे हैं। खास तौर पर इस मैच की रणनीति को लेकर भी भारतीय कप्तान से कई सवाल किए जा रहे हैं। क्रिकेट फैंस ने सवाल उठाया है कि दूसरी ईनिंग में कप्तान चाहते क्या थे?
मैच को ड्रॉ तक लेकर जाना या जीतना? यदि भारतीय कप्तान इस मुकाबले को जीतना चाहते थे तो उन्होंने न्यूजीलैंड की बॉलिंग के खिलाफ अटैक क्यों नहीं दिखाया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तो इसमें बेहद नाकाम रहे। विराट भी अटैकिंग मोड में नहीं थे।
मैच के दौरान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया कि क्या पंत को रहाणे से पहले भेजा जाना चाहिए था? क्या सिर्फ एक बल्लेबाज को अटैक की अनुमति दी हुई थी? केल जेमिसन आरसीबी में खेलते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ विराट की क्या रणनीति थी? भले ही मैच में बारिश का बड़ा रोल रहा हो, लेकिन इसका नुकसान तो दोनों टीमों को बराबर था, फिर न्यूजीलैंड भारत पर दवाब बनाने में कैसे कामयाब हुई?
भारत की पहली पारी की बात करें तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। कप्तान कोहली ने 44, रहाणे ने 49, रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 22 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। दूसरी ईनिंग में तो पंत के 41 रनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने मजबूती नहीं दिखाई। ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप न हुआ होता तो वे भी जल्दी आउट हो गए होते। ऐसे में बल्लेबाजी को लेकर क्या रणनीति रही?