नई दिल्ली। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी। इसके साथ ही भारत पर्थ में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली विजिटिंग टीम बन गई। इससे पहले ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने एक ही टेस्ट मैच खेला था।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 295 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम पर्थ में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली विजिटिंग टीम बन गई है। इससे पहले ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि भारत की जीत के बाद WTC Points Table में कितना बदलाव हुआ है।
टॉप पर पहुंची भारतीय टीम
पर्थ में जीत के साथ ही भारतीय टीम फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर थी। अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है।