- जम्मू: पलांवाला सेक्टर में तीन संदिग्ध देखे जाने केबाद पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी कर दिया गया है। बार्डर इलाके में तीन संदिग्धों के देखे जाने के बाद लोगों को भी अल्र्ट कर दिया गया है। हांलाकि अभी तक किसी के मिलने की सूचना नहीं मिली है पर पुलिस और सुरक्षाबला मुस्तैदी से तलाशी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्होंने तीन लोगों को इलाके में घुमते देखा है। उन्होंने बताया कि छम्ब सेक्टर से घुसपैंठ हुई है। लोगों का कहना है कि देर रात यह लोग मनवर तवी के रास्ते से बार्डर पार करके आए हैं। पुलिस और सेना ने फौरन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।