राष्ट्रीय

अपने सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाने पर भड़के ओवैसी


सूरत की एक सभा में अपने सामने मोदी-मोदी का नारा लगाए जाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा है कि अगले दिन चिल्ड्रेन डे था और बच्चे अपने अब्बा को पुकार रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका विरोध सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वह बिलकिस बानो के लिए आवाज उठा रहे थे।