West Bengal : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को कोयला घोटाला केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने दोनों से बैंक डिटेल भी मांगे हैं। इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। भतीजे को ED नोटिस पर ममता बनर्जी बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्होंने BJP पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कालीघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सरकार जब राजनीति में जीत नहीं पाती, तो सरकारी एजेंसियों की मदद से परेशान करने लगती है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि कुछ लोग हमें छोड़ कर गये थे, लेकिन सब वापस आ गये, क्योंकि उन्हें पता है कि TMC ही यहां की असली पार्टी है।