Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

अमृतसर से महज एक यात्री को लेकर दुबई पहुंची Air India की फ्लाइट,


  1. नई दिल्ली, । UAE में रहकर बिजनेस करने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबेरॉय को एक सुखद सरप्राइज मिला है। दरअसल, ओबेरॉय ने अमृतसर से दुबई जाने वाली Air India की फ्लाइट को बोर्ड किया तो वह इस विमान में अकेले यात्री थे। वह अमृतसर से सुबह 3.45 बजे उड़ान भरने वाले Air India के विमान में वह एक मात्र पैसेंजर थे। ओबेरॉय के पास गोल्डन वीजा है। इस वीजा को होल्ड करने वाले को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 10 साल रहने की अनुमति होती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओबेरॉय के पास इकोनॉमी क्लास की टिकट थी। उड़ान के दौरान उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ तस्वीरें लीं।

Air India ने इस बारे में स्टेटमेंट के लिए पीटीआई द्वारा किए गए आग्रह पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

पांच सप्ताह में तीसरा मामला

पिछले पांच सप्ताह में यह तीसरा मौका था, जब महज एक यात्री को लेकर भारत से कोई फ्लाइट दुबई गई है। इससे पहले 19 मई को 40 वर्षीय भावेश जावेरी Emirates की मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट के एकमात्र पैसेंजर थे। तीन दिन बाद Oswald Rodrigues नामक एक मात्र पैसेंजर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से दुबई लेकर गई थी।