Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका-जापान की उत्‍तर कोरिया को फटकार, कहा- मिसाइल परीक्षण छोड़ करें बात


सियोल, । कोरोना महामारी के बुरे दौर में भी उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल परीक्षण करने पर, दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका समेत जापान ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। इनका कहना है कि यह कृत्य बेहद गम्भीर, गैरकानूनी और उकसाने वाला है। ये देश प्योंगयांग से निवेदन कर रहे हैं कि वह संवाद के लिए तैयार हो और कोविड सहायता को स्वीकार करे।

साउथ कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के प्रतिनिधियों ने सियोल में एक साझा बैठक किया। इस बैठक के तीन दिन बाद ही उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के स्तर पर तीन देशों के साथ हुई लगातार बैठकों के बाद भी उत्तर कोरिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। जबकि इन तमाम बैठकों का विषय उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे गैरकानूनी मिसाइल और हथियारों के परीक्षण ही रहे हैं।