Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दावा, मंकीपाक्स का खतरा अभी कोरोना के स्तर तक नहीं बढ़ा


 

टोक्यो, । यूरोप में मंकीपाक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें मंकीपाक्स के लिए अभी सख्त उपायों की आवश्यकता महसूस नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मंकीपाक्स वायरस उस तरह की चिंता के स्तर तक बढ़ सकता है, जिस स्तर तक कोविड-19 था।

अफ्रीका के बाहर मंकीपाक्स की पहचान शायद ही कभी की जाती है। लेकिन शुक्रवार तक दुनिया भर में इसके 80 पुष्ट मामले थे। इनमें अमेरिका में कम से कम दो और अन्य 50 संदिग्ध मामले मिले थे। रविवार को दक्षिण फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी में मंकीपाक्स के एक संभावित मामले की भी जांच की जा रही थी।