पटना

अरवल: निर्धारित मूल पर ही मेडिसिन की बिक्री करें दवा दुकानदार : एसडीओ


बैदराबाद बाजार का एसडीओ व एडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण

अरवल। जिले में लॉकडाउन के तहत गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर एसडीओ दुर्गेश कुमार एवं डीएसपी शशि भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से अरवल एवं बैदराबाद बजार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय को नजर अंदाज करते हुए शहर में संचालित भवानी स्वीट्स तथा बैदराबाद बाजार में संचालित शारदा शू स्टोर, महालक्ष्मी जयमाला एवं रेडीमेड दुकान को सील किया गया। इसके अलावा बैदराबाद बाजार दो और दुकान खुला पाया गया, जिसे कड़ी चेतावनी दी गई।

एसडीओ एवं डीएसपी संयुक्त रुप से लगभग आधा दर्जन दवा दुकानों की जांच की। जांच के दौरान एसडीओ ने दवा दुकानदारों को कोरोना वायरस से संबंधित सभी 17 प्रकार के दवा स्टॉक में रखने तथा निर्धारित मूल पर दवा बिक्री करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को दवा की सूची बनाकर दुकान के बोर्ड पर चिपकाने तथा प्रत्येक दिन भंडार का अद्यतन स्थिति अंकित करने को कहा।

इस बाबत नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुपा कुमारी ने बताया कि बैदराबाद बाजार में संतोष कुमार का किराना दुकान एवं पूनम देवी का चूड़ी दुकान खुला था। लेकिन जांच करने के बाद पाया गया कि इनके दुकान से होकर ही घर में जाने का रास्ता है, जिसके कारण इसे मजबूरी है। उन्हें दुकान नहीं संचालित करने की चेतावनी दी गई है। वहीं किराना दुकानदार को निर्देश दिया गया कि अभी अपने दुकान का शटर बंद कर ले तथा दुकान के बगल में घर में जाने के लिए जो शटर है उसे खोल दें। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सदर थानाध्यक्ष एवं सदर अंचलाधिकारी उपस्थित थे।