- भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने 10 मई को असम के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी थी. वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनके साथ 14 अन्य विधायकों ने भी शपथ ली थी.
वहीं अब हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने कैबिनेट का गठन करते हुए मंत्रियों को मंत्रालय सौंपे हैं.
रंजीत कुमार दास को पंचायत और ग्रामीण विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय सौंपा गया.
अतुल बोला को कृषि, बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्स, सीमा क्षेत्र विकास, असम समझौते का कार्यान्वयन, सहगोग मंत्रालय सौंपा गया.
अरखाओ ग्वारा ब्रह्मा को हथकरघा औ वस्त्र, मिट्टी संरक्षण, जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय दिया गया.
चंद्र मोहन पटोवरी को परिवहन, उद्योग और वाणिज्य, कौशल विकास, अल्पसंख्यकों का कल्याण मंत्रालय सौंपा गया.
परिमल शुक्लाबैद्य को पर्यावरण और वन, मत्सय, आबाकारी विभाग दिया गया.
केशव महंत को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयल सौंपा गया.
रानुज पेगु को शिक्षा, कल्याण जनजाति और पिछड़ा वर्ग मंत्रालय सौंपा गया.
अशोक सिंघल को शहरी विकास, सिंचाई मंत्रालय सौंपा गया.
जोजन मोहन को राजस्व और आपदा प्रबंधन, हिल्स क्षेत्र विकास, खान और खनिज मंत्रालय सौंपा गया.
संजय किशन को चाय जनजातियों का कल्याण, श्रम और रोजगार मंत्रालय सौंपा गया.
अजंता नियोग को समाज कल्याण, वित्त मंत्रालय सौंपा गया.
पीयूष हजारिका को जल संसाधन, सूचना और पब्लिक रिलेशन, संसदीय कार्य मंत्रालय सौंपा गया.
बिमल बोरा को खेल और युवा कल्याण, सांस्कृतिक मामले, बिजली, पर्यटन मंत्रालय सौंपा गया.