- नई दिल्ली: आईपीएल 2021 3 मई तक खेले गए 29 मुकाबले के बाद स्थगित हो चुका है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने आईपीएल बायो बबल का नियम तोड़ने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि न केवल इन लोगों ने बायो बबल के नियम तोड़ा बल्कि सट्टेबाजी के उद्देश्य से फर्जी आईकार्ड के माध्यम से अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश किया। इन दोनों पर फर्जी एक्रीडिटेशन कार्ड बनाकर रविवार को दिल्ली में हुए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में अवैध तरीके से एंट्री लेने की कोशिश करने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, 2 मई को हैदराबाद और राजस्थान के मैच के दौरान लगभग 7.30 बजे जब सब-इंस्पेक्टर और उनके साथ कर्मचारी गेट नंबर 8 से वीआईपी लाउंज में जा रहे थे, तब उन्होंने लाउंज गैलरी में दो युवकों को उनके मास्क के साथ देखा।
कुछ गड़बड़ की आशंका और संदेह पर एसआई ने उन्हें अपना मास्क लगाने के लिए कहा और उनकी उपस्थिति के बारे में उनसे पूछताछ शुरू कर दी।