Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर राष्ट्रीय लखनऊ

आगजनी मामले में सपा विधायक के खिलाफ फिर टला फैसला, छावनी में तब्दील रही कोर्ट


आगजनी मामले में सपा विधायक के खिलाफ फिर टला फैसला, परिवार को देख फफक पड़े इरफान सोलंकी; छावनी में तब्दील रही कोर्ट
कानपुर। आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक बार फिर फैसला टल गया है। मंगलवार को उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कोर्ट लाया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर पूरे छावनी एरिया में तब्दील था। 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे, जबकि एक कंपनी पीएसी भी तैनात थी।

 

वहीं आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए लोअर कोर्ट में इरफान को पेश किया गया है। कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कानपुर पहुंचे इरफान अपने साथ धार्मिक पुस्तक भी लेकर आए थे। बिना कुछ बोले उन्होंने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया। परिजनों से मिलकर इरफान रो पड़े।

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए लोअर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद आगजनी के मुकदमे में एमपी एमएलए सेशन कोर्ट की लिंक कोर्ट विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की कोर्ट में पेश किया गया।