Latest News धर्म/आध्यात्म

आज हनुमान जयंती पर इन चुनिंदा मैसेज के साथ अपनों को भेजें बधाई


आज हनुमान जयंती का पावन पर्व देश के सभी कोनों में बड़े धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते इस बार सभी हनुमान भक्त संकट मोचन बजरंगबली का जन्मोत्सव अपने घर पर ही मना रहें हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक श्रीराम के अनन्य भक्त अंजनी के पुत्र हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इस साल यह पूर्णिमा तिथि अर्थात हनुमान जयंती 27 अप्रैल को पड़ रही है. हनुमान भक्त इस बार हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मंदिरों के बंद होने के चलते और सुरक्षा के मद्देनजर अपने घर पर ही मना रहें हैं.

हिन्दू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन हनुमान की पूजा विधि विधान से करने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. भक्त गण हनुमान पूजा के साथ – साथ अपनों को भक्ति से भरे मैसेज भी भेजते हैं. आइये यहां जानें कुछ चुनिंदा मैसेज, जिसे अपनों को भेज सकते हैं.

मैसेज -1

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई

मैसेज -2

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

मैसेज -3

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकानाएं. बजरंगबली आपकी मनोकामना पूरी करें.

मैसेज -4

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं:

बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है. ऐसे बजरंगबली को मेरा बारम्बार प्रणाम है.

मैसेज -5

हनुमान जयंती की बारम्बार हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे.

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

हैप्पी हनुमान जयंती 2021