- आरबीआई के मासिक बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों में रुकावट की वजह एनबीएफसी के बिजनेस को काफी नुकसान हुआ है.
कोरोना की दूसरी लहर से देश में डिमांड में गिरावट दिखने लगी है. आरबीआई ने सोमवार को कहा कि इस महामारी के दूसरे दौर से डिमांड में गिरावट आई है. आरबीआई ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने से मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियां बहुत अधिक नहीं घटी हैं लेकिन इसे नुकसान हुआ है.
मांग में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं
आरबीआई के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत समेत पूरी दुनिया के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं लेकिन इसे रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश की जा रही है. मासिक बुलेटिन के मुताबिक अप्रैल और मई में इकोनॉमिक इंडिकेटर कमजोर हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक असर डिमांड पर पड़ा है, इसके साथ ही मोबिलिटी, खर्च और रोजगार में कमी आई है जबकि इनवेंटरी में इजाफा हुआ. इसका मतलब की मांग नहीं बढ़ रही है. हालांकि इसका सप्लाई पर कम असर रहा है.