नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राड मार्श का 74 साल की आयु में निधन हो गया। राड पिछले कुछ दिनों से कोमा में थे। 1970 से 1984 के बीच राड ने आस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेले थे। वो आस्ट्रेलिया की तरफ से सेंचुरी लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज थे। वे अपने पीछे पत्नी रास, और बच्चे पाल, डैम और जैनी को छोड़ गए है।
पिछले हफ्ते मार्श को दिल का दौरा पड़ने के बाद क्वींसलैंड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूब गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्विट कर कहा है कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट में उनकी उपलब्धि शानदार है और उन्हें हम मिस करेंगे।