TOP STORIES

इंग्‍लैंड के पांच विकेट गिरे, लीड 350 रन से ज्‍यादा की


भारत इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच इस वक्‍त चल रहा है. आज चौथे दिन का खेल शुरू हो रहा है. टीम इंडिया अब 257 के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. हालांकि टीम इंडिया के छह विकेट गिर गए हैं भारत के लिए आज सुबह पहले सेशन की सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन को बचाना है. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 257 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक वॉशिंगटन सुंदर 33 रविचंद्रन अश्विन 8 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बना लिए थे. इस तरह से देखें तो टीम इंडिया पर इस वक्‍त फालोआन का खतरा मंडरा रहा है. भारत के छह विकेट गिर चुके हैं अभी तक टीम 257 रन ही बना पाई है. अब अगर टीम इंडिया को फॉलोआन बचाना है तो अभी भी कम से कम 122 रन बनाने होंगे. अभी तो रविचंद्रन अश्‍विन वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं, लेकिन अगर आज के पहले ही सत्र में ये दोनों अगर जल्‍दी आउट हो जाते हैं तो फिर वहां से 122 रन बनाना दूर की कौड़ी साबित होगी.