Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

इंदिरापुरम की झुग्गियों में लगी भीषण आग, जान बचाने को शोर मचाते हुए बाहर भागे लोग


साहिबाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर में शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे झुग्गियों में आग लग गई।

 

आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग भड़कने से लोग शोर मचाकर बाहर की ओर भागे।

सूचना पर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। कोई जनहानि की सूचना अभी नहीं है। यह आग कैसे लगी अभी तक इसकी भी सूचना नहीं मिली है।