ये उड़ानें देश के प्रमुख शहरों, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर से आने-जाने के लिए थीं। वहीं, कंपनी इसका कोई ठोस कारण नहीं बता सकी। हालांकि, कंपनी ने रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया था।
प्रबंधन के मुताबिक इंडिगो की उड़ानें रद कर दी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने उड़ानें रद की हैं। कंपनी ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट करने के साथ ही रिफंड या रीबुकिंग का भी विकल्प दिया था।
कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास और उड़ानें हैं। एयरलाइंस को ऐसा नहीं करना चाहिए। इंडिगो पिछले कई दिनों से लगातार उड़ानें रद कर रही है।
निरस्त होने वाली उड़ानें
मुंबई जाने वाली – सिक्सई 6598
मुंबई से आने वाली – सिक्सई 843
दिल्ली से आने वाली- सिक्सई 5042
दिल्ली जाने वाली – सिक्सई 5008
बेंगलुरु से आने वाली – सिक्सई 959
बेंगलुरु जाने वाली – सिक्सई 6402
हैदराबाद जाने वाली – सिक्सई 6916
हैदराबाद से आने वाली – सिक्सई 621
(जानकारी प्रबंधन के अनुसार)
1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट
इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा। यहां रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच भी विमान यहां आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री के नए विमान के लिए रनवे के टर्नपैड पर काम पूरा हो गया है।
डीजीसीए ने दी अनुमति हवाईअड्डा प्रबंधन ने बताया कि अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री का विमान अभ्यास उड़ान के तौर पर इंदौर आया था, लेकिन रनवे के करीब उतरे बिना ही वापस उड़ गया।
टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाई गई
यह विमान रनवे पर उतर सकता है, लेकिन रनवे के अंत से निकलने के बाद टर्मिनल तक यूटर्न ले जाने के लिए वहां बने टर्नपैड की चौड़ाई कम होती है। इसे देखते हुए टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ा दी गई है। टर्नपैड की चौड़ाई चार मीटर तक बढ़ाने का काम 27 मार्च की रात को शुरू हुआ था।