कानपुर, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित आवास पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है। आयकर विभाग की टीम सुबह उनके बेटे को अपने साथ ले गई। वहीं, वित्त मंत्रालय सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क की प्लेट लगी कार से एक महिला अधिकारी और आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक विजयानंद भारतीय भी कारोबारी के घर पहुंचे, लेकिन अंदर अधिकारियों से बात करके कुछ ही देर में विजयानंद वापस चले गए। कार्रवाई के दौरान आनंदपुरी इलाके में तरह तरह की चर्चाएं रहीं।
साहब, बेटा तीन दिन से घर नहीं आया, ध्यान रखिएगा
नौबस्ता बम्बा निवासी पिंटू दुबे कारोबारी पीयूष जैन की कार के ड्राइवर हैं। कारोबारी के घर कार्रवाई के चलते पिंटू को अधिकारियों ने बुधवार शाम को ही रोक लिया और उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया। तब से वह घर नहीं गए थे। घर न पहुंचने पर उनकी बुजुर्ग मां पीयूष जैन के घर पहुंचीं और पुलिस अधिकारी से बोलीं। साहब, बेटा तीन दिन से घर नहीं आया है। मेरा बेटा तो अप्रैल से ही यहां गाड़ी चला रहा है। आप उसका ध्यान रखिएगा।
गेट के अंदर रखे हुए नए बक्से साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस वालों का कहना है कि इन बक्सों को आज सुबह ही लाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कुछ फोटा सामने आई हैं जहां कर्मचारी नोटों को गिन रहे हैं। हलांकि यह फाेटो छापे की हैं इसकी पुष्टि jagran.com नहीं करता है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कारोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। उसको देखते हुए ही बड़ी संख्या में बक्सों को लाया गया है। कहा जा रहा है आज शाम तक अधिकारिक पुष्टि हो जाएगी।