Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इलेक्टोरल ट्रस्ट से राजनीतिक पार्टियों को मिला बंपर चंदा,


  1. नई दिल्ली, 9 जून: सत्ताधारी पार्टी बीजेपी चंदे के मामले में काफी बढ़त बनाए हुए है, जहां 2019-20 में उसको 271.5 करोड़ रुपये मिले। ये राशि इलेक्टोरल ट्रस्ट की कुल फंडिंग की 80 फीसदी है। इसमें सबसे ज्यादा चंदा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और डीएलएफ लिमिटेड ने दिया है। इसके अलावा प्रूडेंट से बीजेपी को 217.75 करोड़, जन कल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट से 45.95 करोड़, एबी जेनरल ट्रस्ट से 9 करोड़ और समाज इलेक्टरोल ट्रस्ट से 3.75 करोड़ रुपये मिले हैं।

वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की बात करें, तो वो बीजेपी से काफी ज्यादा पीछे है क्योंकि उसके खाते में सिर्फ 58 करोड़ रुपये ही आए। इसमें प्रुडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 31 करोड़, जनकल्याण इलेक्टरोल ट्रस्ट से 25 करोड़ और समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट से दो करोड़ रुपये का चंदा मिला। चुनाव आयोग ने 2019-20 के लिए अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट भी जारी की है। जिसमें 35 मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों का नाम शामिल है। इसमें टीआरएस ने सबसे अधिक 130.46 करोड़ की आय दर्ज की है। इसके बाद शिवसेना ने 111.4 करोड़ रुपये, वाईएसआरसीपी ने 92.7 करोड़ रुपये की आय बताई है।