नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री 10 दिवसीय विपश्यना शिविर पर रहेंगे। खास बात है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल 21 दिसबंर को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
बुधवार को अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को ही विपश्यना शिविर के लिए रवाना होना था। हालांकि, विपक्षी गठबंधन (आईएनडीआईए) की मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।