Latest News खेल

ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, विजय हजारे ट्रॉफी में किया धमाका


झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जमाया है. 22 साल के ईशान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी आतिशी पारी से वह सुर्खियों में हैं. 22 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के लगाए.

ईशान ने इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इंग्लिश टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. आईपीएल की उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खुशी जाहिर की है.

50 ओवरों के टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ‘बी’ के मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. झारखंड का पहला विकेट महज 10 रनों पर गिर गया था. उनके साथ पारी शुरू करने आए उत्कर्ष सिंह (6) को ईश्वर पांडे ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उत्कर्ष को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइंस 20 लाख रु. में खरीदा है.

इसके बाद ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ईशान ने महज 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. शतक बनाने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. ईशान तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 240 रन था. गौरव यादव ने शुभम शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ईशान किशन की पारी का अंत किया.