- उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब अलग-अलग कोविड सेंटर्स बनाकर तैयार कर रही है. बुधवार को आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय पहुंचकर आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
देहरादून: आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बुधवार को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक की. हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कोविड सेंटर बनाया जाएगा जिसमें आवश्यकता पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
कोविड सेंटर्स बनाकर तैयार कर रही है सरकार
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब अलग-अलग कोविड सेंटर्स बनाकर तैयार कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय पहुंचकर आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर एलोपैथिक इलाज भी मिल सके इसे लेकर भी हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए.