- लखनऊ, : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में लगाया गए कोरोना कर्फ्यू को एक माह 31 मई को पूरे हो रहे है। कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश के अंदर कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 हजार 402 नए केस सामने आए है, जबकि 159 लोगों की मृत्यु हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक, प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 95.07 प्रतिशित हो गई है। कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार अब कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश में अब चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू को फिर से खोला जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है। इसके साथ ही ऑफिसों को भी सीमित कर्मचारियों के साथ फिर से खोला जा सकता है। योगी सरकार के इस कदम से लोगों को राहत भी मिलेगी और इसके साथ ही सख्ती भी रहेगी। हालांकि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि 30 जून तक सख्ती को बरकरार रखें, यदि कहीं पर केस कम हैं तो फिर राज्य सरकार अपनी तरफ से निर्णय ले सकती हैं।